scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशकुलपति की नियुक्ति पर न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं राज्यपाल : विजयन

कुलपति की नियुक्ति पर न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं राज्यपाल : विजयन

Text Size:

कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को दावा किया कि कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल ने राज्य में दो तकनीकी विश्वविद्यालयों के लिए कुलपतियों (वीसी) की नियुक्ति के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन किया है।

विजयन ने सवाल किया कि राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शीर्ष अदालत के उस निर्देश का उल्लंघन करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं कि कुलपतियों का चयन मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए नामों की सूची से किया जाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने नामों की सूची राज्य सरकार के हस्तक्षेप के रूप में नहीं, बल्कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दी थी। तो राज्यपाल ने किस आधार पर इसका उल्लंघन किया और कुलपतियों को नियुक्त किया, जिन्हें मैंने पद के लिए अयोग्य करार दिया था?’

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘राज्यपाल ने मेरे द्वारा दी गई सूची में नामों पर विचार नहीं किया। यह बहुत अजीब है कि एक राज्यपाल शीर्ष अदालत के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर सकता है। उनकी ऐसी मानसिकता कैसे हो सकती है? मुझे यह समझ में नहीं आता।’

भाषा तान्या रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments