scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहवाई किराया आसमान छू रहा, कोलकाता-मुंबई उड़ान का किराया 90,000 रुपये

हवाई किराया आसमान छू रहा, कोलकाता-मुंबई उड़ान का किराया 90,000 रुपये

Text Size:

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) देश में शुक्रवार को हवाई किराए आसमान छूते नजर आए। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार, छह दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की एक तरफ की यात्रा के लिए ‘इकॉनमी’ श्रेणी के टिकट की कीमत 90 हजार रुपये तक पहुंच गई, जबकि एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये तक बिक रही थी।

यात्रा उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल की कमी के कारण इंडिगो ने शुक्रवार को 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे हवाई किराए में सामान्य सीमा से तीन से चार गुना की वृद्धि हो गई।

उन्होंने कहा, ”स्थिति ऐसी है कि आप उड़ान बुक करते समय यह अनुमान नहीं लगा सकते कि टिकट की कीमत क्या होगी। यह सामान्य किराया सीमा से दो, तीन गुना या उससे भी अधिक हो सकती है।”

सूत्र ने कहा, ”आखिरी मिनट में किराए आमतौर पर सामान्य औसत किराए से 2-3 गुना ज़्यादा होते हैं। लेकिन इस स्थिति में, हमने उसे छह गुना तक बढ़ते देखा है।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments