scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआईएमएफ की आलोचना : आरबीआई गवर्नर बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

आईएमएफ की आलोचना : आरबीआई गवर्नर बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

Text Size:

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा भारतीय आंकड़ों और विनिमय दर प्रबंधन पर चिंता जताने के कुछ दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने देश का बचाव किया।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि जीडीपी को लेकर आरबीआई के पूर्वानुमान और महंगाई पर सरकारी आंकड़े काफी सटीक हैं, लेकिन सुधार की गुंजाइश हो सकती है।

डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता ने कहा कि महंगाई, फैक्ट्री उत्पादन आदि ज्यादातर मामलों में भारतीय व्यवस्थाएं ‘ए’ या ‘बी’ ग्रेड में आती हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय लेखाओं में ‘सी’ ग्रेड मिला है, और ऐसा आधार वर्ष पुराना होने के वजह से है।

उन्होंने कहा, ”यह आंकड़ों की गुणवत्ता या शुद्धता का मामला नहीं है। मामला सिर्फ पुराने आधार वर्ष का है। इस संशोधन के बाद मुझे लगता है कि वे इस मामले में संतुष्ट हो जाएंगे।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments