कोलकाता, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर को चेतावनी दी कि अगर वह शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर प्रस्तावित मस्जिद की आधारशिला रखने की अपनी योजना पर आगे बढ़े, तो वह उन्हें ‘बाबर के पास भेज देंगे।’
सिंह ने शुक्रवार को कहा, “अगर कबीर यहां बाबरी मस्जिद बनाने की कोशिश करेंगे, तो मैं उन्हें बाबर (मुगल बादशाह) के पास भेज दूंगा। कोई आधारशिला समारोह नहीं होगा, यह सब नाटक है।”
उन्होंने कहा, “भारत हिंदू बहुल राष्ट्र है। कोई मस्जिद बना सकता है लेकिन ‘बाबरी’ का नाम लेना संविधान का अपमान है।”
विवादास्पद परियोजना के कारण इस सप्ताह की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए गए कबीर शनिवार सुबह मुरादिघी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां से उनकी ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर प्रस्तावित मस्जिद की आधारशिला रखने की योजना है।
शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को एक बड़ा मंच बनाते देखे गयां, जहां प्रस्तावित ढांचे के पोस्टर आस-पास की सड़कों पर लगाये जा रहे थे । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ियां रूट मार्च कर रही थीं।
बृहस्पतिवार को मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के दौरान तनाव उस समय और बढ़ गया, जब उन्होंने कबीर का नाम लिए बिना उन पर बार-बार निशाना साधा। उन्होंने मीर जाफर का जिक्र किया और संगठन को कमजोर करने वाले ‘कीड़ों’ के खिलाफ चेतावनी दी।
इस टिप्पणी को व्यापक रूप से भरतपुर के विधायक कबीर पर निशाना माना गया।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी इस मुद्दे पर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि कबीर का निलंबन ‘हिंदुओं को मूर्ख बनाने का नाटक’ है।
अधिकारी ने पुरुलिया में दावा किया, “ उन्हें (कबीर को) चुनाव से पहले हिंदू मतदाताओं को गुमराह करने के लिए निलंबित किया गया है।”
तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कबीर और भाजपा दोनों के आरोपों का जवाब देते हुए बागी विधायक पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “कबीर मुर्शिदाबाद में शांति भंग करने के लिए भाजपा-संघ के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। जिले के लोग शांतिप्रिय हैं और उनके उकसावे का समर्थन नहीं करते।”
चक्रवर्ती ने भाजपा के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए कहा कि पार्टी को ‘सद्भाव पर शिक्षा की आवश्यकता नहीं है’।
भाषा जितेंद्र राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
