scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशउपनिरीक्षक भर्ती में अनियमितताओं को लेकर गंगटोक में विरोध प्रदर्शन

उपनिरीक्षक भर्ती में अनियमितताओं को लेकर गंगटोक में विरोध प्रदर्शन

Text Size:

गंगटोक, पांच दिसंबर (भाषा) सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम (सीएपी-सिक्किम) ने शुक्रवार को पुलिस उप निरीक्षक की भर्ती प्रक्रिया में ‘गंभीर गड़बड़ी’ का आरोप लगाते हुए यहां धरना दिया और दाव किया कि चयनित अधिकतर उम्मीदवारों का संबंध सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) से है।

यह धरना राज्य की राजधानी में जिला प्रशासन केंद्र के पास आयोजित किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रेम सिंह तमांग सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

सीएपी-सिक्किम के प्रवक्ता महेश राय ने कहा कि सिक्किम लोक सेवा आयोग (एसपीएससी) द्वारा 26 नवंबर को घोषित भर्ती परीक्षा के परिणामों में ‘पारदर्शिता की कमी और राजनीतिक पक्षपात’ नजर आया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘उप निरीक्षक के 39 पदों के लिए चयन प्रक्रिया गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और मेरिट आधारित चयन पर असर पड़ा। छेड़छाड़ और राजनीतिक प्रभाव ने चयन को प्रभावित किया है। चयनित उम्मीदवारों में से करीब 80 फीसदी का सत्तारूढ़ पार्टी से सीधा संबंध है।’

राय ने सभी उम्मीदवारों के विस्तृत मार्कशीट—लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार—सार्वजनिक करने की मांग की।

उन्होंने परीक्षा रद्द करने, एसपीएससी अध्यक्ष के इस्तीफे और नयी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा, ‘यही तरीका है जिससे जनविश्वास बहाल किया जा सकता है और जवाबदेही सुनिश्चित हो सकती है। शांतिपूर्ण धरना राज्य सरकार और एसपीएससी को यह स्पष्ट संदेश देता है कि युवा और नागरिक भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

भाषा

राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments