scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

Text Size:

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा।

विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच निवेशक भी सतर्क रहे।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 53.54 अंक चढ़कर 85,318.86 अंक पर और एनएसई निफ्टी 28.2 अंक की बढ़त के साथ 26,061.95 अंक पर पहुंच गया। दोनों बाजार बाद में उतार-चढ़ाव के साथ उच्च व निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, मारुति, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सपाट स्तर पर बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,944.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments