कोच्चि, चार दिसंबर (भाषा) कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाली अभिनेत्री रिनी जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि विधायक के खिलाफ की गई कार्रवाई ‘‘न्याय की दिशा में पहला कदम’’ है।
अगस्त में, जॉर्ज ने ममकूटाथिल का नाम लिए बिना ‘‘एक युवा नेता’’ द्वारा दुर्व्यवहार का उल्लेख किया था, जिसके कारण जांच शुरू हुई और कई अन्य महिलाएं भी आरोपों के साथ सामने आईं। जॉर्ज ने विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।
जॉर्ज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह न्याय की दिशा में एक शुरुआती कदम मात्र है। मैं पीड़ितों की खुशी में शामिल हूं, और मेरा मानना है कि ऐसे और भी लोग हैं जिन्होंने इसी तरह के दुर्व्यवहार का सामना किया है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ने ममकूटाथिल को बचाने की कोशिश की, अभिनेत्री ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
जॉर्ज ने कहा, ‘‘जैसा कहा जाता है कि सत्यमेव जयते।’’
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। ऐसा उनके खिलाफ कई गंभीर शिकायतों और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद किया गया।
वहीं, ममकूटाथिल को झटका देते हुए तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
