हैदराबाद, चार दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शारजाह से आने वाली इंडिगो की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने विमान के उतरने पर मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या 6ई 1422 यहां अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित उतरी।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चार दिसंबर, 2025 को हैदराबाद हवाई अड्डे के ग्राहक सहायता आईडी पर अपराह्न दो बजे शारजाह-हैदराबाद उड़ान संख्या 6ई 1422 के लिए बम की धमकी वाला ईमेल मिला। विमान अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर हैदराबाद में सुरक्षित उतर गया। इसके बाद मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए गए।’’
मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को अलग रखना, सामान और यात्रियों की जांच, दमकल वाहन तैयार रखना और श्वान दस्ते की सेवा तथा अन्य तरह के सुरक्षा उपाय शामिल हैं।
यह बृहस्पतिवार को हवाई अड्डे को मिली दूसरी बम की धमकी है। पहली धमकी मदीना-हैदराबाद इंडिगो उड़ान को निशाना बनाए जाने को लेकर दी गई थी जिसका मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद हवाई अड्डे भेजा गया था।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
