जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) अजमेर की दरगाह और कलेक्ट्रेट परिसर में आरडीएक्स विस्फोटक लगाए जाने की सूचना देने वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों के अनुसार, कलेक्ट्रेट में दोपहर में मिले इस ईमेल में दावा किया गया था कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, कलेक्ट्रेट परिसर और अजमेर कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में आरडीएक्स वाले चार आईईडी लगाए हैं जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आते ही फट जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि धमकी भरा ईमेल सामने आने के बाद सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में बम विस्फोट करने की धमकी वाला ईमेल मिला था। इसके बाद, परिसर को खाली करा लिया गया और अच्छी तरह से तलाशी ली गई।’
राणा ने कहा, “दरगाह परिसर को भी खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान चल रहा है। अब तक कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है।”
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
