नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) युद्धग्रस्त यमन में जुलाई की शुरुआत में हूती विद्रोहियों द्वारा कब्जे में लिए गए केरल के एक व्यक्ति को रिहा करा लिया गया है।
अनिलकुमार रवींद्रन मालवाहक जहाज ‘एमवी एटर्निटी सी’ के चालक दल के सदस्यों में शामिल थे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत रवींद्रन की रिहाई का स्वागत करता है, जिन्हें सात जुलाई से यमन में बंधक बना कर रखा गया था।
मंत्रालय ने बताया, ‘वह कल मस्कट पहुंच गये हैं और जल्द ही उनके भारत लौटने की उम्मीद है।’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनकी सुरक्षित रिहाई और वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर प्रयास कर रही थी।
मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार अनिलकुमार रवींद्रन की रिहाई में मदद के लिए ओमान सल्तनत का आभार व्यक्त करती है।’’
भाषा सुमित शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
