scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशपढ़ाई के लिए कहने पर छठी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली

पढ़ाई के लिए कहने पर छठी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली

Text Size:

गुरुग्राम, तीन दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम के भोंडसी इलाके के शनि एन्क्लेव में छठी कक्षा की एक छात्रा ने कथित तौर पर अपनी मां द्वारा पढ़ाई करने के लिए कहे जाने पर फांसी लगा ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जब 12 साल की बच्ची की मां घर से बाहर गई हुई थी।

पुलिस के अनुसार, मुस्कान नया गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं, जबकि उसकी मां घरेलू सहायक के रूप में काम करती है।

पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि स्कूल से लौटने के बाद मुस्कान अपने छोटे भाई-बहनों के साथ खेलने लगी तो उसकी मां ने उसे पढ़ने के लिए कहा।

शाम को जब मुस्कान की मां काम पर गई और उसके भाई-बहन बाहर खेल रहे थे, उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

बाद में, जब भाई-बहनों ने उसे देखा तो उन्होंने अपने पड़ोसियों और मां को इसकी सूचना दी।

एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं छोड़ा है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments