मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 263 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए पहले चरण में 67.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि धुले जिले में एक स्थानीय निकाय के अध्यक्ष और पार्षद निर्विरोध चुने गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मतदान मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तक दर्ज मतदान के आंकड़े उपलब्ध कराये थे, लेकिन देर रात तक अंतिम आंकड़ा उपलब्ध नहीं करा सका।
एसईसी ने 67.63 प्रतिशत मतदान का अंतिम आंकड़ा बुधवार को प्रदान किया।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में दोंडाइचा-वरवडे नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षद निर्विरोध चुने गए थे, इसलिए वहां मतदान नहीं हुआ।
सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रत्याशियों ने कुछ स्थानों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा।
राज्य में 24 अन्य स्थानीय निकायों में नगरपालिका अध्यक्षों और सदस्यों तथा 76 स्थानीय निकायों में 154 सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव 20 दिसंबर को होंगे।
यहां मतगणना 21 दिसंबर को होगी।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
