मंगलुरु (कर्नाटक), तीन दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि जब तक उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित नहीं किया जाता है, वह नयी दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार एक विवाह समारोह में शामिल होने और पार्टी के एक कार्यक्रम की योजना के लिए बुधवार को नयी दिल्ली गए।
दोनों नेताओं ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को विराम देने के लिए हाल में बेंगलूरू में अपने आवास पर एक दूसरे को नाश्ते पर बुलाकर बेहतर संबंध प्रदर्शित किया था। बुधवार को जहां उपमुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए, वहीं मुख्यमंत्री मंगलुरु आए।
मुख्यमंत्री समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की महात्मा गांधी से मुलाकात की शताब्दी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मंगलुरु आए थे जिसमें कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया और बाद में मुख्यमंत्री के साथ दोपहर का भोजन किया।
यहां कावेरी अतिथि गृह के लिए निकलने से पहले सिद्धरमैया ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव के साथ कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की।
जब पत्रकारों ने उन्हें बताया कि शिवकुमार दिल्ली जा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्हें जाने दीजिए। क्या किसी ने उन्हें जाने से मना किया है।”
यह पूछे जाने पर क्या वह भी दिल्ली जाएंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं तभी जाऊंगा जब मुझे आमंत्रित किया जाएगा। मुझे आमंत्रित नहीं किया गया, इसलिए मैं नहीं जा रहा।”
उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में बैठक के लिए पार्टी हाईकमान से कोई निर्देश आएगा तो वेणुगोपाल के जरिए बता दिया जाएगा।
दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा कि वह एक विवाह में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में “वोट चोरी” के खिलाफ अभियान को लेकर 14 दिसंबर को होने वाले एक विशाल आयोजन के संबंध में कांग्रेस मुख्यालय में चर्चा की योजना का भी जिक्र किया।
शिवकुमार ने कहा, “14 दिसंबर को दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ आयोजन होने जा रहा है। हम प्रत्येक जिले से कम से कम 300 कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जा रहे हैं। हमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेना है। मैंने जिला इकाइयों को कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था करने का कहा है।”
वेणुगोपाल के साथ सिद्धरमैया की मुलाकात के संबंध में शिवकुमार ने कहा, “वेणुगोपाल, राहुल गांधी या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुख्यमंत्री की मुलाकात में गलत क्या है।”
वेणुगोपाल के आगमन के बाद मंगलुरु हवाईअड्डे पर उनके समर्थकों द्वारा उनके पक्ष में नारेबाजी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “इसमें गलत क्या है। लोग पिछले 10 वर्षों से डीके डीके का नारा लगा रहे हैं। इसमें नया कुछ नहीं है। कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाते हैं और कुछ लोग डीके डीके कहते हैं।”
उन्होंने कहा, “कुछ लोग राहुल राहुल का नारा लगाते हैं और कुछ लोग सिद्धू सिद्धू का नारा लगाते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है। वे अपने प्यार और लगाव के साथ नारे लगाते हैं। हमें इसे समर्थन के रूप में लेना चाहिए।”
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
