scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशहवाई अड्डों पर ‘चेक-इन’ प्रणालियों में दिक्कत आयी, उड़ानों में विलंब

हवाई अड्डों पर ‘चेक-इन’ प्रणालियों में दिक्कत आयी, उड़ानों में विलंब

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) तकनीकी खराबी के कारण बुधवार सुबह विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘चेक-इन’ प्रणालियों में समस्या आई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि इन समस्याओं के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई है।

वाराणसी हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए जारी संदेश में कहा गया है, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने वैश्विक स्तर पर सेवा बाधित होने की सूचना दी है। हवाई अड्डों पर आईटी सेवाएं-चेक-इन प्रणालियां प्रभावित हुई हैं।’’

संदेश के अनुसार, विमानन कंपनियों ने ‘मैन्युअल चेक-इन’ और ‘बोर्डिंग’ प्रक्रिया लागू कर दी है।

इसमें कहा गया है कि कम से कम चार विमानन कंपनी इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रभावित हुई हैं।

माइक्रोसॉफ्ट या विमानन कंपनियों की ओर से इसपर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सुबह सात बजकर 40 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुछ घरेलू एयरलाइंस वर्तमान में परिचालन चुनौतियों का सामना कर रही हैं, जिससे देरी या विमान सेवाओं के समय में बदलाव जैसी चुनौतियां सामने आ सकती हैं।’’

डायल ने कहा, ‘‘मौके पर मौजूद हमारी टीम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्री निर्बाध और कुशल यात्रा कर सकें।’’

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments