scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलडेजर्ट वाइपर्स ने आईएलटी20 के पहले मैच में दुबई कैपिटल्स को चार विकेट से हराया

डेजर्ट वाइपर्स ने आईएलटी20 के पहले मैच में दुबई कैपिटल्स को चार विकेट से हराया

Text Size:

दुबई, तीन दिसंबर (भाषा) डेजर्ट वाइपर्स ने यहां विश्व आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन दुबई कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर दिया।

दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 150 रन बनाए। उसकी तरफ से रोवमैन पावेल ने 39 और मोहम्मद नबी ने 29 रन का योगदान दिया। वाइपर्स की तरफ से नूर अहमद, डेविड पाइने और खुजैमा तनवीर ने दो-दो विकेट लिए।

वाइपर्स ने एंड्रीस गौस के अर्धशतक की मदद से 19 ओवर में छह विकेट पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की।

वाइपर्स को फखर जमां (15 गेंदों पर 26 रन) और एंड्रीज गौस (36 गेंदों पर 58 रन) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद भी उसकी टीम ने दबदबा बनाकर रखा और आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments