scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशजम्मू-कश्मीर सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को मंजूरी दी: विधायक

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को मंजूरी दी: विधायक

Text Size:

श्रीनगर, दो दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को मंजूरी दे दी है। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के एक विधायक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जदीबल से विधायक तनवीर सादिक ने ‘एक्स’ पर एर पोस्ट में कहा, “(जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के) सचिवालय ने मुझसे पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आयु सीमा में छूट को मंजूरी दे दी है और प्रस्ताव को आगे भेज दिया है।”

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव अब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की सहमति के लिए राजभवन भेज दिया गया है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments