scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनगालैंड ने स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्रों की मजबूती के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ किया समझौता

नगालैंड ने स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्रों की मजबूती के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ किया समझौता

Text Size:

कोहिमा, दो दिसंबर (भाषा) नगालैंड के निवेश और विकास प्राधिकरण (आईडीएएन) ने राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए मंगलवार को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू के तहत, स्वास्थ्य हस्तक्षेप -आवश्यक सुविधाओं को उन्नत करने, सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने और ग्रामीण और शहरी दोनों स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा।

शिक्षा पहल बुनियादी ढांचे में सुधार, डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास का समर्थन करेगी, जिससे नगालैंड के युवा उभरते अवसरों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा नगालैंड के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं। यह समझौता ज्ञापन ग्रामीण समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन प्रदान करता है, जहां बुनियादी ढांचे की कमी और कौशल विकास की आवश्यकता गंभीर चुनौतियां बनी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर द्वारा की गई पहल दीर्घकालिक सुधार के लिए एक सार्थक मार्ग प्रदान करती है।

टोयोटा विनिर्माण सुविधा और टीकेएम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान की अपनी हाल की यात्रा का जिक्र करते हुए, रियो ने कहा कि स्कूल का अनुभवात्मक शिक्षण और समग्र विकास का मॉडल दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को भविष्य के लिए कैसे तैयार कर सकती है।

टोयोटा किर्लोस्कर के सुदीप दलवी ने कंपनी के ‘‘बच्चों से लेकर सामुदायिक विकास तक’’ के मूल दर्शन पर जोर देते हुए कहा कि जब एक बच्चा विकसित होता है, तो इससे पूरे समुदाय का विकास होता है। यह दृष्टिकोण स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और समग्र सामाजिक प्रगति से जुड़ा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments