scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइंडिगो पर इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े मामले में 117 करोड़ रुपये का जुर्माना

इंडिगो पर इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े मामले में 117 करोड़ रुपये का जुर्माना

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि उस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित मामले में 117.52 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है और एयरलाइन इस आदेश को चुनौती देगी।

यह जुर्माना केरल के सीजीएसटी कोच्चि के संयुक्त आयुक्त (केंद्रीय कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) ने लगाया है।

इंडिगो ने शेयर बाजार को बताया कि यह जुर्माना 2018-19 से 2021-22 की अवधि से संबंधित है।

इसमें कहा गया, ”विभाग ने कंपनी द्वारा लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को अस्वीकार कर दिया है और कर मांग आदेश के साथ जुर्माना भी लगाया है।”

कंपनी का मानना है कि प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश गलत है और उसका मामला गुण-दोष के आधार पर मजबूत है।

एयरलाइन ने आगे कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष इसका विरोध करेगी और इससे कंपनी के वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments