भोपाल, दो दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके चलते सदन की कार्यवाही तकरीबन 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य नीना वर्मा साल 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में धार जिले में आयोजित विरोध-प्रदर्शनों के दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा उनके पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का मुद्दा उठा रही थीं तभी कंसाना की तबीयत बिगड़ी।
जब यह घटना हुई, उसी समय मुख्यमंत्री मोहन यादव सदन में पहुंचे ही थे और संभवत: कंसाना की स्थिति देखकर सबसे पहले वही उनके पास गए।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। आनन-फानन में चिकित्सकों को बुलाया गया और मंत्री का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बाद में देखा गया कि खेल व युवा मामलों के मंत्री विश्वास सारंग के साथ वह चलकर ही सदन से बाहर निकले और फिर अपनी ही गाड़ी से अस्पताल के लिए रवाना हो गए। उनके निकलने के कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची।
तोमर ने बाद में अस्पताल पहुंचकर कंसाना का हालचाल जाना।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय की ओर से इस मुलाकात से संबंधित जारी एक वीडियो में कंसाना तोमर को यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि वह असहज महसूस कर रहे थे और फिर बहुत तेज खांसी आ गई। उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: नींद पूरी नहीं लेने के कारण यह स्थिति हुई होगी।
अस्पताल के चिकित्सकों ने विस्तृत जानकारी न देते हुए इतना ही बताया कि कंसाना के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
भाषा
ब्रजेन्द्र
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
