scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशराजसमंद में डेटोनेटर, जिलेटिन छड़ से लदा पिकअप वाहन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

राजसमंद में डेटोनेटर, जिलेटिन छड़ से लदा पिकअप वाहन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, दो दिसंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने राजसमंद जिले में एक पिकअप वाहन को जब्त कर उसमें से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार वाहन चालक के पास इसके परिवहन के लिए कोई कागज नहीं थे इसलिए इसे जब्त कर लिया गया। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि यह जब्ती श्रीनाथजी थाना पुलिस ने नाथद्वारा के पास गश्त के दौरान की। पुलिस की टीम ने आमेट से आ रही बिना नंबरप्लेट वाले एक पिकअप वाहन को रोका।

राजावत ने कहा, “तलाशी लेने पर वाहन में डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और दूसरी विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। चालक व उसका साथी विस्फोटक के परिवहन के लिए जरूरी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके।”

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भगवत सिंह और हिम्मत सिंह को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में संबंधित कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोटक ‘माइनिंग ब्लास्ट’ के लिए इस्तेमाल होने थे। लेकिन पुलिस ने यह सामग्री कहां से आई, कहां जानी थी और इसे बिना मंजूरी कैसे ले जाया जा रहा था, इसकी जांच शुरू की है।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments