scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशहिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ के दो तस्कर गिरफ्तार, 26 ग्राम चिट्टा जब्त

हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ के दो तस्कर गिरफ्तार, 26 ग्राम चिट्टा जब्त

Text Size:

शिमला, दो दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ठियोग से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 26 ग्राम चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) जब्त किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान आयुष (21) और राजन डोगरा (28) के रूप में हुई है। दोनों शिमला जिले के कोटखाई तहसील के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी तब हुई जब उन्हें खुफिया सूचना मिली कि कई मादक पदार्थ तस्कर ठियोग बाईपास पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सड़क किनारे खड़ी कार में बैठे आरोपियों को पकड़ लिया तथा उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments