नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) त्योहारी मौसम बीतने के बाद भी मांग मजबूत रहने से प्रमुख वाहन कंपनियों मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर माह में सालाना आधार पर बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की।
देश की अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,29,021 इकाई हो गई। यह उसका अब तक का सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,531 वाहन बेचे थे।
इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 1,70,971 इकाई हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,41,312 इकाई थी।
ऑल्टो एवं एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री एक साल पहले के 9,750 इकाई से बढ़कर 12,347 वाहन हो गई। बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 61,373 इकाइयों से बढ़कर 72,926 इकाई हो गई।
कंपनी के ‘ईको’ मॉडल की बिक्री पिछले महीने 13,200 इकाई रही जबकि पिछले साल नवंबर में यह 10,589 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘सुपर कैरी’ की बिक्री 3,622 इकाई रही जो नवंबर, 2024 में 2,926 इकाई थी।
एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 46,057 इकाई रहा जो नवंबर, 2024 में 28,633 इकाई था।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो घोष ने कहा कि नवंबर महीने में खुदरा वृद्धि और भी बेहतर होकर 31 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि मांग मजबूत बने रहने की संभावना को देखते हुए कंपनी अपने उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश में है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की नवंबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 59,199 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 47,117 वाहन भेजे थे। घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 57,436 इकाई हो गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने नवंबर में घरेलू बाजार में 56,336 यात्री वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 46,222 वाहनों की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 24,843 इकाई हो गई।
हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 66,840 इकाई हो गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपने डीलरों को 61,252 इकाइयां भेजी थीं।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री घरेलू बाजार में चार प्रतिशत बढ़कर 50,340 इकाई रही। इस दौरान 16,500 इकाइयों का निर्यात भी किया गया।
हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘जीएसटी 2.0 सुधारों के साथ हम नवंबर, 2025 में भी घरेलू मासिक बिक्री में सालाना वृद्धि का सिलसिला बनाए हुए हैं।’’
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की नवंबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 33,752 इकाई हो गई।
इसी तरह, किआ इंडिया की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 25,489 इकाई हो गई जो पिछले साल समान महीने में 20,600 इकाई थी।
रेनो इंडिया ने पिछले महीने 3,662 वाहनों की थोक बिक्री की जो साल भर पहले के 2,811 वाहनों से 30 प्रतिशत अधिक है।
दोपहिया वाहन खंड में बजाज ऑटो की नवंबर में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 2,02,510 इकाई रह गई। नवंबर 2024 में यह 2,03,611 इकाई थी।
प्रीमियम मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,00,670 इकाई हो गई। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 82,257 इकाइयां बेची थीं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने पिछले महीने 5,91,136 वाहनों की कुल बिक्री की जो साल भर पहले के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
