scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमदेशभाजपा ध्रुवीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 'वंदे मातरम्' को हथियार बना रही है: सचिन सावंत

भाजपा ध्रुवीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ‘वंदे मातरम्’ को हथियार बना रही है: सचिन सावंत

Text Size:

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर महाराष्ट्र में ‘वंदे मातरम्’ को लेकर ‘दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक’ विवाद पैदा करने का आरोप लगाया।

विपक्षी पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक विधायकों को निशाना बनाने एवं अपने ‘ध्रुवीकरण के एजेंडे’ को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गीत का इस्तेमाल कर रही है।

सावंत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस सप्ताह के शुरू में कांग्रेस विधायकों असलम शेख और अमीन पटेल के कार्यालयों के बाहर ‘वंदे मातरम्’ गायन कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने कहा कि यह ‘अल्पसंख्यक समुदाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों को डराने और बदनाम करने का स्पष्ट प्रयास’ था।

सावंत ने दावा किया, ‘‘भाजपा वंदे मातरम् को हथियार बनाकर सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे फोन कॉल का जवाब ‘वंदे मातरम्’ कहकर दें।

सावंत ने आरोप लगाया, ‘इस परिपत्र का प्रशासन से कोई लेना-देना नहीं है और यह सब दिखावे के लिए है। शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, इसलिए वे प्रतीकात्मक राष्ट्रवाद का सहारा ले रहे हैं।’

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments