scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलकंबोज चमके, हरियाणा ने पंजाब को सुपर ओवर में हराया

कंबोज चमके, हरियाणा ने पंजाब को सुपर ओवर में हराया

Text Size:

हैदराबाद, 28 नवंबर (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने भारत के आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मैच में दो बार आउट किया जिससे हरियाणा ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया।

पंजाब ने 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 207 रन बनाए जबकि हरियाणा ने भी इससे पहले नौ विकेट पर 207 रन बनाए थे जिससे मुकाबला नतीजे के लिए सुपर ओवर में खिंचा।

सुपर ओवर में कंबोज ने तीन गेंद के भीतर अभिषेक और सनवीर सिंह को आउट किया जिसके बाद निशांत सिंधू ने पहली गेंद पर चौके के साथ जरूरी दो रन जुटाकर हरियाणा को जीत दिला दी।

इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए कंबोज ने सलामी बल्लेबाजों अभिषेक (06) और प्रभसिमरन सिंह (20) को आउट करके पंजाब को शुरुआती झटके दिए।

तीसरे ओवर में 28 रन तक दो विकेट गंवाने के बाद अनमोलप्रीत सिंह ने 37 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब को मैच में वापसी दिलाई।

अनमोलप्रीत ने सलील अरोड़ा (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 और फिर निहाल वढेरा (11) के साथ 49 रन जोड़कर पंजाब को मैच में बनाए रखा।

अनमोलप्रीत हालांकि पंजाब को जीत नहीं दिला सके। उन्हें सामंत जाखड़ ने पवेलियन भेजा।

सनवीर (30 रन, 16 गेंद), रमनदीप (13 रन, नौ गेंद) और हरप्रीत बरार (10 रन, चार गेंद) की पारियों की बदौलत हालांकि पंजाब ने हरियाण के स्कोर की बराबरी कर ली।

हरियाणा की ओर से कंबोज (26 रन पर दो विकेट), जाखड़ (37 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (40 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले हरियाणा की ओर से सिंधू (61 रन, 32 गेंद) और कप्तान अंकित कुमार (51 रन, 26 गेंद) ने अर्धशतक जड़े जबकि सुमित कुमार ने 14 गेंद में 28 रन का योगदान दिया।

पंजाब की ओर से अश्विनी कुमार ने 31 रन पर तीन विकेट चटकाए।

पुडुचेरी ने इस बीच उलटफेर करते हुए बड़ौदा को 17 रन से हराया।

पुडुचेरी ने अमन खान की 72 रन की पारी की बदौलत नौ विकेट पर 166 रन बनाए।

बड़ौदा की ओर से राज लिंबानी ने 35 रन पर तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में आदिल आयुब टुंडा (30 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बड़ौदा की टीम शिवालिक शर्मा (56) के अर्धशतक के बावजूद 18.5 ओवर में 149 रन पर सिमट गई।

हिमाचल प्रदेश ने भी एकतरफा मुकाबले में सेना को 83 रन से हराया।

हिमाचल ने मृदुल सुरोच के नाबाद 75 रन और एकांत सेन की 49 रन की पारी से छह विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

हिमाचल ने इसके बाद अर्पित गुलेरिया (12 रन पर तीन विकेट), वैभव अरोड़ा (16 रन पर तीन विकेट), आर्यमन सिंह (19 रन पर दो विकेट) और राहुल चौहान (14 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सेना को 16.5 ओवर में 116 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments