scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन किया, प्रसारण शुरू

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन किया, प्रसारण शुरू

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, यह केंद्र उज्जैन और सिंहस्थ की प्रतिष्ठा बढ़ाएगा. मालवी बोली में भी समाचार प्रसारित होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रसारण शुरू होने से प्रदेश का 20वां केंद्र संचालन हो गया है. उन्होंने बताया कि भवन तैयार था, लेकिन प्रसारण की मंजूरी के कारण विलंब हुआ. अब छह महीने में प्रसारण प्रारंभ हो गया है. यह केंद्र उज्जैन और सिंहस्थ की महिमा गांव-गांव तक पहुंचाएगा.

यादव ने कहा कि केंद्र मनोरंजन के साथ समाज सेवा, जन-जागरूकता और कला-संस्कृति में भी योगदान देगा. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि केंद्र से मालवी बोली में समाचार प्रसारित होंगे और युवाओं को रोजगार तथा प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले में 179 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया, जिनमें रेलवे ओवरब्रिज, स्कूल और आयुर्वेदिक महाविद्यालय शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: कैसे मसाज भारत में ब्लाइंड लोगों के लिए एक नया करियर विकल्प बन रहा है


 

share & View comments