scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमरिपोर्टयूपी में किसानों को अनुदान पर 40521 सोलर पंप, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

यूपी में किसानों को अनुदान पर 40521 सोलर पंप, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकार दे रही बड़ी छूट. ई-लॉटरी से होगा चयन.

Text Size:

नई दिल्ली: यूपी की योगी सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत वर्ष 2025-26 में उत्तर प्रदेश के किसानों को अनुदान पर 40521 सोलर पंप देगी. लाभ पाने के लिए किसानों को 15 दिसंबर तक कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है. केवल पंजीकृत किसानों को ही अनुदान पर सोलर पंप मिलेंगे और चयन ई-लॉटरी से होगा.

सरकार कुल नौ प्रकार के सोलर पंपों पर बड़ी छूट दे रही है. 2 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के डीसी और एसी सबमर्सिबल पंपों पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग राशि का अनुदान उपलब्ध होगा. अधिकतम 2,54,983 रुपये तक का लाभ दिया जाएगा.

ऑनलाइन बुकिंग के दौरान किसानों को पांच हजार रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करने होंगे. बुकिंग कन्फर्म होने के बाद सूचना मोबाइल पर भेजी जाएगी. बाद में बची राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी. बोरिंग की निर्धारित क्षमता न होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: मोदी को भरोसा है कि वे बिहार की तरह बंगाल भी जीत लेंगे लेकिन 5 वजह बताती हैं कि ऐसा नहीं होने वाला


 

share & View comments