हैदराबाद, 26 नवंबर (भाषा) कप्तान उर्विल पटेल की 12 चौके और 10 छक्के जड़ित नाबाद 119 रन की पारी की बदौलत गुजरात ने बुधवार को यहां ग्रुप सी के मैच में सेना को आठ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
टी20 कप्तान के तौर पर पदार्पण करने वाले पटेल ने सेना के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए 27 साल के इस खिलाड़ी ने महज 31 गेंद में शतक बना दिया जो किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है।
किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड पटेल और अभिषेक शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2024-25 चरण में क्रमश: त्रिपुरा और मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।
पटेल ने 2023 में विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ 41 गेंद में शतक बनाया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने आर्य देसाई (35 गेंद में 60 रन) के साथ मिलकर 174 रन की भागीदारी निभाई। इससे टीम ने 12.3 ओवर में 183 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले सेना ने नौ विकेट पर 182 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाज गौरव कोचर ने 37 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए।
वहीं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए। इसमें इनेश महाजन (33) और निखिल गंगटा (35) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।
जवाब में पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह (43) और सलिल अरोड़ा (36) की मदद से 13.5 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बना लिए।
ग्रुप के एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने हरियाणा को पांच रन से हरा दिया।
पुगाजेंडी आकाश ने 23 गेंद में 60 रन बनाए जिससे पुडुचेरी ने नौ विकेट पर 201 रन बना लिए।
हरियाणा की टीम सलामी बल्लेबाज अर्श रंगा के 90 रन और यशवर्धन दलाल के 52 रन के बावजूद छह विकेट पर 196 रन ही बना सकी।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
