scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशलैंगिक हिंसा के विरुद्ध 'नई चेतना 4.0' अभियान का चौथा संस्करण शुरू

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध ‘नई चेतना 4.0’ अभियान का चौथा संस्करण शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना 4.0’ के चौथे संस्करण की शुरुआत की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ मिलकर शुरू किए गए इस कार्यक्रम में देश भर में लिंग आधारित हिंसा से निपटने के लिए 11 केंद्रीय मंत्रालय एक साथ आएंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच एक त्रिपक्षीय अंतर-मंत्रालयी आशय पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए।

इस कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाए बिना न तो समाज और न ही राष्ट्र प्रगति कर सकता है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘महिलाएं अब भी समानता के लिए संघर्ष कर रही हैं।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लैंगिक समानता के लिए महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है।

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लैंगिक हिंसा सिर्फ शारीरिक नुकसान नहीं है, बल्कि यह ‘महिलाओं के सपनों और आत्मसम्मान पर हमला’ भी है।

उन्होंने कहा कि अंतर-मंत्रालयी त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच एक आशय पत्र है) हिंसा मुक्त गांव पहल के अंतर्गत आदर्श गांवों के विकास को आगे बढ़ाएगा तथा ग्रामीण भारत में लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षा, अधिकार और सशक्तीकरण के अवसर सुनिश्चित करेगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments