scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशपवन कल्याण ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर में ध्वजारोहण 'सांस्कृतिक पुनर्जागरण' का प्रतीक

पवन कल्याण ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर में ध्वजारोहण ‘सांस्कृतिक पुनर्जागरण’ का प्रतीक

Text Size:

अमरावती, 25 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह एक ‘सांस्कृतिक पुनर्जागरण’ का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार और ”जय श्री राम” के नारों की गूंज के बीच भगवा ध्वज फहराया। इस अनुष्ठान के साथ ही मंदिर का निर्माण औपचारिक रूप से पूरा हो गया।

कल्याण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह केवल एक निर्माण परियोजना के पूर्ण होने का प्रतीक नहीं है; यह सांस्कृतिक पुनर्जागरण और सभ्यतागत पुष्टि का द्योतक है।’

उन्होंने लोगों से अपनी पहचान पर गर्व करने, सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और ‘नए भारत’ को आकार देने के लिए प्राचीन ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया।

अधिकारियों के अनुसार, ध्वजारोहण समारोह राम मंदिर परिसर के औपचारिक निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक है।

उच्चतम न्यायालय के नौ नवंबर, 2019 के सर्वसम्मत फैसले के बाद राम मंदिर परियोजना शुरू हुई।

भाषा तान्या पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments