पटना, 25 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा का सत्र एक दिसंबर से शुरू होकर पांच दिसंबर तक चलने की संभावना है। विधायी कार्य विभाग ने सत्र आयोजन से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में विभाग के प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृति दी गई, हालांकि मुख्य सचिव ने इसकी औपचारिक जानकारी अपनी प्रेस वार्ता में साझा नहीं की।
यह नवगठित 18वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा। विधानसभा सूत्रों ने बताया कि सत्र की शुरुआत एक दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण से होगी। अगले दिन दो दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन प्रस्तावित है।
सूत्रों के अनुसार तीन दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल का संयुक्त सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल अभिभाषण देंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी और इसके साथ ही अनुदान व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया जाएगा।
चार दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार जवाब देगी। पांच दिसंबर को अनुदान व्यय विवरणी पर वाद-विवाद और मतदान के बाद संबंधित विनियोग विधेयक सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे।
भाषा कैलाश
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
