scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की बढ़त के साथ 89.05 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की बढ़त के साथ 89.05 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) अंतररराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की बढ़त के साथ 89.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में मजबूती की वजह से रुपये पर दबाव बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.02 पर खुला और फिर शुरुआती कारोबार में 89.05 पर पहुंच गया। बाद में यह 11 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

सोमवार को रुपया 50 पैसे बढ़कर 89.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रति बढ़कर 100.13 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments