scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशउप्र: पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

उप्र: पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

Text Size:

देवरिया, 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोविन्द कुमार उर्फ केदार के रूप में हुई है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश देवरिया जिले के भलुअनी थानाक्षेत्र के बरौली ग्राम का रहने वाला है और उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम रजला मोड़ के पास सोमवार रात वाहनों की जांच कर रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी।

अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया लेकिन उसने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी और आरोपी पास की झाड़ी के तरफ भागने लगा।

उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उससे रुकने के लिए कहा तो आरोपी ने

उनपर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों द्वारा चलाई गयी गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 303 बोर व एक कारतूस 303 बोर, एक पीली धातु की चेन और 21,280 रुपये व मोटरसाइकिल बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाषा सं आनन्द शोभना जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments