नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) अफगानिस्तान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को दावा किया कि ‘वीजा का मुद्दा सुलझा लिया गया है’’।
उन्होंने कहा कि जो व्यवसायी पहले व्यापार और वाणिज्य के लिए यात्रा नहीं कर पाते थे, वे अब काबुल स्थित भारतीय दूतावास से वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं। यह निर्णय लिया गया है कि अफ़गानों के लिए भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु चिकित्सा वीजा भी ‘फिर से शुरू’ होंगे।
तालिबान के 2021 में सत्ता में आने से पहले तक भारत कई अफगान मरीजों के लिए चिकित्सा उपचार के लिए पसंदीदा स्थान था।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
