scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशखरगे और राहुल ने विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी

खरगे और राहुल ने विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम की सराहना की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों का धैर्य, अनुशासन और साहस भारत की भावना का प्रतीक है।

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को ताइवान को 35-28 से हराकर लगातार दूसरा विश्व कप खिताब जीत लिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत अपनी बेटियों की ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ विश्व कप की जीत का जश्न मना रहा है! भारतीय महिला कबड्डी टीम को 2025 का कबड्डी विश्व कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।’’

खरगे ने कहा, ‘‘आपने अपने साहस, कौशल और चतुराई से करोड़ों दिलों को गौरवान्वित किया है। यह जीत अनगिनत युवाओं को बड़े सपने देखने और महानता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी भारतीय महिला टीम को बधाई दी।

गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप जीतने और देश को गौरवान्वित करने पर बधाई। आपका धैर्य, अनुशासन और साहस भारत की आत्मा का प्रतीक है। राष्ट्र आपको नमन करता है। जय हिंद !’’

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments