नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भारत की एक प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी ने भारतीय सेना को उच्च गुणवत्ता के हथियारों की आपूर्ति के लिए फ्रांसीसी-जर्मन रक्षा समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यहां सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
समझौते के तहत दोनों पक्ष भारतीय सेना को ‘‘कटाना हथियार’’ की पेशकश करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कटाना एक 155 मिमी सटीक निशाना लगाने वाला हथियार है, जिसे उच्च सटीकता और विस्तारित रेंज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आधुनिक तोपखाने प्रणालियों की महत्वपूर्ण परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करता है।
बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत, एसएमपीपी अपनी सहायक कंपनी एसएमपीपी एम्युनिशन और केएनडीएस के माध्यम से ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत भारतीय सेना को गोला-बारूद के कटाना परिवार के हथियारों की पेशकश करने, उन्नत तोपखाने गोला-बारूद में भारत की क्षमता को मजबूत करने और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक प्रमुख परिचालन आवश्यकता को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बयान में कहा गया है कि यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सेना को 155 मिमी तोपखाना प्रणाली और गोलाबारूद की व्यापक और तत्काल आवश्यकता है।
इस समझौते पर 20 नवंबर को पेरिस में मिलिपोल प्रदर्शनी में हस्ताक्षर किए गए।
बयान के अनुसार, कटाना परिवार के उत्पाद में कटाना बैलिस्टिक रेंज (बीआर), विस्तारित रेंज (ईआर) और लेजर सीकर गोला-बारूद के साथ उच्च परिशुद्धता (एचपी) शामिल हैं।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
