scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशदिल्ली छात्र आत्महत्या मामला : दो शिक्षकों से पूछताछ, तीन और को तलब किया गया

दिल्ली छात्र आत्महत्या मामला : दो शिक्षकों से पूछताछ, तीन और को तलब किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की आत्महत्या के सिलसिले में सेंट कोलंबस स्कूल के दो शिक्षकों से सोमवार को पूछताछ की, जबकि तीन अन्य शिक्षकों को तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए दोनों शिक्षकों ने अपने बयान दर्ज कराए।

पुलिस ने बताया कि यह ताजा पूछताछ एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) की जब्ती के बाद जारी किए गए हैं। इस डीवीआर में एक घटना का फुटेज है, जिसमें एक नाटक क्लब में प्रस्तुति के दौरान गलती हो जाने के बाद लड़के को कथित तौर पर फटकार लगाई गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने फुटेज की फ्रेम दर फ्रेम जांच शुरू कर दी है और घटना के समय मौजूद सहपाठियों और अन्य छात्रों के बयानों से इसकी जांच कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को जिन तीन अन्य शिक्षकों को तलब किया गया था, उनमें से दो शिक्षकों से पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि मामले में नामित शेष स्टाफ सदस्यों को प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद चरणबद्ध तरीके से बुलाया जाएगा।

राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर 18 नवंबर को एक लड़के द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस के अनुसार, लड़का मंगलवार अपराह्न 2:34 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कूद गया। पुलिस के अनुसार, उसे बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि लड़के ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कई शिक्षकों के नाम लिये हैं, उन्हें अपनी मानसिक परेशानी के लिए जिम्मेदार ठहराया है, कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि इसमें लड़के ने अपनी मां और भाई से माफी मांगी है और लिखा है कि उसके अंगदान कर दिये जाएं।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में तेजी से चल रही जांच के तहत पहले ही कई सहपाठियों और अन्य छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

इस बीच, मृत छात्र के पिता ने सोमवार शाम को संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन) मिलिंद महादेव डुंबेरे से मुलाकात कर जांच की प्रगति पर चर्चा की।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments