ठाणे, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे और पार्टी के अन्य नेताओं को कथित तौर पर अपशब्द कहने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी एक ऑटोरिक्शा चालक को उठक-बैठक करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने बाद में मनसे के उप मंडल प्रमुख की शिकायत के आधार पर चितलसार पुलिस थाने में आरोपी ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो क्लिप सामने आने के कुछ ही देर बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने शैलेन्द्र यादव (35) नामक ऑटोरिक्शा चालक को पकड़ लिया और उसे उठक-बैठक करने तथा अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने पर मजबूर किया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी ठाणे के काशेली इलाके का निवासी राकेश यादव (27) फरार है।
भाषा धीरज रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
