scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमदेशराजस्थान : राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

राजस्थान : राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

Text Size:

जयपुर, 24 नवंबर (भाषा) राजस्थान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) तथा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार सोमवार को यहां वितरित किए गए।

आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता राज्य के स्कूली बच्चों में ऊर्जा संरक्षण को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी।

इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को ऊर्जा की थीम दी गई जिसे उन्होंने अपनी सोच व रचनात्मकता से कैनवास पर उकेरा।

कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक अभिनव वर्मा ने दो समूह श्रेणी, समूह एक (कक्षा पांच से सात) और समूह दो (कक्षा आठ से 10) में विजेताओं को सम्मानित किया। इन श्रेणी के विजेता दिसंबर 2025 में नयी दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments