scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशबिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया

बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

पटना, 24 नवंबर (भाषा) बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी यादगार भूमिकाओं के कारण लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।

धर्मेंद्र (89) का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया।

राज्यपाल खान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धर्मेंद्र ने अपने लंबे और गौरवशाली फिल्मी करियर में अभिनय के माध्यम से भारतीय सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ी है। उनका निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपनी यादगार भूमिकाओं और सरल व्यक्तित्व के कारण लोगों के दिलों में हमेशा बसेंगे।”

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “उनके निधन से सिनेमा जगत और राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।”

दिग्गज अभिनेता कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बीच-बीच में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। परिवार ने इस महीने की शुरुआत में उनका इलाज घर पर जारी रखने का निर्णय लिया था।

धर्मेंद्र ने अपने 65 साल लंबे करियर में 300 फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में राजनीति में भी कदम रखा था और 2004 में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था।

भाषा

कैलाश

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments