इपोह, 24 नवंबर (भाषा) भारत और बेल्जियम के बीच अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दौर का मैच खराब मौसम के कारण अब मंगलवार को खेला जायेगा ।
भारत और बेल्जियम का मैच समय पर शुरू हुआ लेकिन तीन मिनट बाद ही भारी बारिश के कारण इसे रोकना पड़ा । इसके बाद मैच रात 8 . 45 से शुरू हुआ लेकिन मौसम में सुधार नहीं देखते हुए मैच को कल तक स्थगित करने का फैसला किया गया ।
आयोजकों द्वारा जारी बयान में कहा गया ,‘‘ भारतीय पुरूष हॉकी टीम का बेल्जियम के खिलाफ सुल्तान अजलन शाह कप का मैच स्थगित कर दिया गया है । अब यह मैच कल होगा ।’’
भारत छह साल बाद टूर्नामेंट में खेल रहा है। पहले मैच में भारत ने कोरिया को 1 . 0 से हराया था ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
