scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमखेलआप 1.4 अरब लोगों की उम्मीद हो, मांडविया ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के खिलाड़ियों से कहा

आप 1.4 अरब लोगों की उम्मीद हो, मांडविया ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के खिलाड़ियों से कहा

Text Size:

जयपुर, 24 नवंबर (भाषा) खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के पांचवें सत्र की सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रंगारंग शुरुआत हुई।

समारोह के दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि ‘आप 1.4 अरब भारतीयों की उम्मीद हैं।’’

यह प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के तत्वावधान में राजस्थान सरकार, राज्य खेल परिषद और भारतीय विश्वविद्यालय संघ के साथ मिलकर राष्ट्रीय खेल महासंघों के तकनीक समर्थन से हो रहा है। पूर्णिमा विश्वविद्यालय प्रतियोगिता की मेजबान विश्वविद्यालय है।

पांच दिसंबर तक चलने वाले इन खेलों का आयोजन राजस्थान के सात शहरों में किया जाएगा जिसमें 222 विश्वविद्यालयों के 4448 खिलाड़ी 23 पदक खेलों में चुनौती पेश करेंगे।

खेल मंत्रालय के स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने की योजना के अनुसार खो-खो प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल होगा। प्रतियोगिता में 296 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मांडविया की मौजूदगी में खेलों के उद्घाटन की घोषणा की।

मांडविया ने कहा, ‘‘मैं यहां खड़ा होकर सिर्फ खिलाड़ियों की भीड़ नहीं देख रहा हूं — मैं 1.4 अरब भारतीयों की उम्मीदें देख रहा हूं। आप खेलों के कल के नायक होंगे। आप ही वे लोग हैं जो देश के तिरंगे को दुनिया भर के पोडियम तक ले जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी उम्मीद के साथ मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों, आयोजकों, राजस्थान सरकार के मंत्रियों और खेल प्रशासन से जुड़े सभी साथियों को दिल से धन्यवाद देता हूं।’’

खेलों इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के पिछले सत्र का आयोजन पूर्वोत्तर में हुआ था जिसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 28 स्वर्ण सहित 66 पदक के साथ शीर्ष पर रहा था।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे थे।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments