scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशविंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर लाया गया

विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर लाया गया

Text Size:

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 23 नवंबर (भाषा) विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को कोयंबटूर लाया गया। विंग कमांडर स्याल की दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

कोयंबटूर जिले के जिलाधिकारी पवन कुमार जी गिरियप्पानवर ने पड़ोसी सुलुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर स्याल को श्रद्धांजलि दी।

स्याल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। उनकी शुक्रवार (21 नवम्बर) को दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान स्वदेशी बहुउद्देश्यीय हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए), तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मृत्यु हो गई थी।

सूत्रों ने बताया, ‘विंग कमांडर नमांश स्याल के पार्थिव शरीर पर कोयंबटूर के जिलाधिकारी पवन कुमार जी गिरियप्पानवर ने आज सुबह वायुसेना स्टेशन पर पुष्पचक्र अर्पित किया।’

सुलूर वायुसेना स्टेशन, कोयंबटूर के पास भारतीय वायुसेना का एक एयर बेस है। इसका संचालन दक्षिणी वायु कमान द्वारा किया जाता है।

भाषा अमित संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments