scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशजम्मू: मनोज सिन्हा से मिले भाजपा विधायक, एसएमवीडीआईएमई की पहली प्रवेश सूची रद्द करने की मांग

जम्मू: मनोज सिन्हा से मिले भाजपा विधायक, एसएमवीडीआईएमई की पहली प्रवेश सूची रद्द करने की मांग

Text Size:

जम्मू, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर शाम जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और रियासी जिला स्थित ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ (एसएमवीडीआईएमई) द्वारा जारी पहली प्रवेश सूची रद्द करने की मांग की।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने चयन सूची पर सवाल उठाए। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जिन छात्रों को दाखिला मिला है उनमें से अधिकांश छात्र एक समुदाय से हैं।

उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि ‘माता में आस्था रखने वाले’ छात्रों को दाखिले के लिए विचार किया जाए।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान शर्मा के साथ विधायक शाम लाल शर्मा, सुरजीत सिंह सलाथिया, देवेंद्र कुमार मन्याल और रणबीर सिंह पठानिया मौजूद थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा, ‘हमने एसएमवीडीआईएमई में दाखिलों के पहले बैच को लेकर एक असाधारण और महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, जिसमें अधिकांश सीट एक विशेष समुदाय के छात्रों को मिली हैं।’

शर्मा ने कहा, ‘हमारा विरोध इस दलील पर आधारित है कि यह संस्थान श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था से जुड़ा है और श्राइन बोर्ड को मिलने वाला दान धार्मिक और सांस्कृतिक कामों के लिए था।’

एसएमवीडीआईएमई को इस वर्ष 50 एमबीबीएस सीट की मंजूरी मिली है। कॉलेज के पहले बैच (2025-26) में एक विशेष समुदाय के 41 छात्रों के प्रवेश को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दक्षिणपंथी समूह प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस कॉलेज को ‘अल्पसंख्यक संस्थान’ का दर्जा दिया जाए।

भाषा प्रचेता अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments