scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशट्रेन में विवाद के बाद कॉलेज छात्र की आत्महत्या का मामला: शिंदे ने न्याय का आश्वासन दिया

ट्रेन में विवाद के बाद कॉलेज छात्र की आत्महत्या का मामला: शिंदे ने न्याय का आश्वासन दिया

Text Size:

ठाणे, 22 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्थानीय ट्रेन में मराठी भाषा में बात न करने को लेकर हुए विवाद के बाद 19-वर्षीय कॉलेज छात्र की कथित खुदकुशी के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पीड़ित अर्नव खैरे ने मंगलवार शाम को कल्याण स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को पीड़ित के परिवार से बात की और कहा कि सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि अर्नव के पिता जितेंद्र खैर (46) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

शिकायत में जितेंद्र ने कहा कि 18 नवंबर को कल्याण रेलवे स्टेशन से मुलुंड स्थित अपने कॉलेज की यात्रा के दौरान स्थानीय ट्रेन में अज्ञात व्यक्तियों ने मराठी में बात न करने के लिए उनके बेटे अर्नव पर हमला किया।

जितेंद्र ने कहा कि उनके बेटे ने इस पिटाई से उत्पन्न मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की होगी।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments