मेरठ, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पवनपाल को अम्हैड़ा रोड से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।
थाना गंगानगर पुलिस के अनुसार 10 नवंबर 2025 को पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पवनपाल ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने गाली-गलौच, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना गंगानगर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने शनिवार को पवनपाल को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई करते हुए समय से न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
भाषा
सं, जफर रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
