मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनावों से पहले सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश करने और रियल एस्टेट के हितों की रक्षा के लिए विधायक असलम शेख को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष अमित साटम के कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में गायकवाड़ ने कहा कि साटम महाराष्ट्र के मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता और रियल एस्टेट डेवलपर मंगल प्रभात लोढ़ा को बचाने के लिए शेख को “बदनाम कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं।”
लोढ़ा ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक शेख पर मालवणी क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने और अवैध कब्जाधारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त से शेख के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।
गायकवाड़ ने लोढ़ा की पुनर्विकास परियोजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुंबई भाजपा के अमीरों की संपत्ति नहीं है।”
उन्होंने कहा कि शेख “मालवणी में गरीबों की आवाज” और सांप्रदायिक सद्भाव के “मालवणी पैटर्न” के प्रवर्तक थे।
गायकवाड़ ने कहा, “मालवणी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध सभी एक साथ शांतिपूर्वक रहते हैं।”
उन्होंने भाजपा पर नागरिक चिंताओं की अनदेखी करते हुए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर हिंदू-मुस्लिम तनाव बढ़ाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया।
गायकवाड़ ने कहा, “भाजपा नगर आयुक्त की मदद से बीएमसी प्रशासन को नियंत्रित करती है और राज्य में भी सत्ता में है। फिर भी, मुंबई के बुनियादी मुद्दे अनसुलझे हैं। उनका समाधान करने के बजाय, वे सांप्रदायिक राजनीति के जरिये ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मुंबईकर “भाजपा की साजिश को समझ गए हैं।” उन्होंने भरोसा जताया कि मतदाता ऐसे प्रयासों को खारिज कर देंगे और शहर को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
