scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश : शिमला में सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत

हिमाचल प्रदेश : शिमला में सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत

Text Size:

शिमला, 22 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में एक कार के सड़क से दूसरे संपर्क मार्ग पर फिसल जाने से उसमें सवार एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान शिमला के टिक्कर तहसील के रामतेरी गांव निवासी राजेश कुमार (54) और उनकी पत्नी लीला देवी (50) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार को उस समय हुई जब कार चला रहे राजेश ने रामटेरी के निकट वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार एक अन्य संपर्क सड़क पर जा गिरी।

इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दंपति को कार के भीतर से निकाला। उन्हें टिक्कर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments