scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशकोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया; सेवाएं प्रभावित

कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया; सेवाएं प्रभावित

Text Size:

कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति के कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद शनिवार दोपहर कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अपराह्न 3:30 बजे के आसपास कथित तौर पर पटरी पर कूद गया। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के परिणामस्वरूप मैदान और दमदम स्टेशनों के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।

कोलकाता मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया, ‘शाम 4:13 बजे पूरे मार्ग पर सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गईं।’

आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पास के अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है।

ब्लू लाइन पर पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments