scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशआगरा में नकली पिस्तौल से लूटपाट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

आगरा में नकली पिस्तौल से लूटपाट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

आगरा (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) आगरा में एक घर में घुसकर नकली पिस्तौल का इस्तेमाल करके लूटपाट करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम सदर थाना क्षेत्र में उस वक्त की है जब आरोपी अमन और विशाल लूट के इरादे से एक घर में घुसे।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के समय घर के अंदर दो महिलाएं थीं। आरोपियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की कोशिश की। जब महिलाओं ने शोर मचाया तो आरोपियों में से एक ने नकली पिस्तौल से एक महिला पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गई।’’

शोर सुनकर पड़ोसी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, दोनों आरोपियों को पकड़कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त के अनुसार दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments