इपोह, 22 नवंबर (भाषा) पांच बार की चैम्पियन और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम भारत 31वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को कोरिया से खेलेगी ।
अजलन शाह कप 23 से 30 नवंबर के बीच खेला जायेगा ।
भारत 2019 में उपविजेता रहने के बाद इसमे पहली बार खेल रहा है । इस बार भारत, बेल्जियम, कनाडा, कोरिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया की टीमें भाग लेंगी जो राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी । शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी ।
संजय की कप्तानी वाली भारतीय टीम 24 नवंबर को बेल्जियम से खेलेगी जबकि 26 नवंबर को मलेशिया और 27 नवंबर को न्यूजीलैंड से सामना होगा । आखिरी लीग मैच 29 नवंबर को कनाडा से खेलना है ।
एफआईएच विश्व कप 2026 और 2026 एशियाई खेलों की तैयारी के लिये यह टूर्नामेंट अहम माना जा रहा है ।
भारतीय टीम में पवन और मोहित एचएस गोलकीपर हैं जबकि डिफेंस में पी चंदुरा बॉबी, नीलम संजीप सेस, यशदीप सिवाच, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास और कप्तान संजय हैं ।
मिडफील्ड में राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, रबिचंद्र सिंह , विवेक सागर प्रसाद और मोहम्मद राहील मौसीन होंगे । फॉरवर्ड पंक्ति में सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सेल्वम कार्ति, आदित्य अर्जुन लालागे, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक उतरेंगे ।
भारत ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
