scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलपांच बार की चैम्पियन भारत का सामना अजलन शाह के पहले मैच में कोरिया से

पांच बार की चैम्पियन भारत का सामना अजलन शाह के पहले मैच में कोरिया से

Text Size:

इपोह, 22 नवंबर (भाषा) पांच बार की चैम्पियन और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम भारत 31वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को कोरिया से खेलेगी ।

अजलन शाह कप 23 से 30 नवंबर के बीच खेला जायेगा ।

भारत 2019 में उपविजेता रहने के बाद इसमे पहली बार खेल रहा है । इस बार भारत, बेल्जियम, कनाडा, कोरिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया की टीमें भाग लेंगी जो राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी । शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी ।

संजय की कप्तानी वाली भारतीय टीम 24 नवंबर को बेल्जियम से खेलेगी जबकि 26 नवंबर को मलेशिया और 27 नवंबर को न्यूजीलैंड से सामना होगा । आखिरी लीग मैच 29 नवंबर को कनाडा से खेलना है ।

एफआईएच विश्व कप 2026 और 2026 एशियाई खेलों की तैयारी के लिये यह टूर्नामेंट अहम माना जा रहा है ।

भारतीय टीम में पवन और मोहित एचएस गोलकीपर हैं जबकि डिफेंस में पी चंदुरा बॉबी, नीलम संजीप सेस, यशदीप सिवाच, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास और कप्तान संजय हैं ।

मिडफील्ड में राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, रबिचंद्र सिंह , विवेक सागर प्रसाद और मोहम्मद राहील मौसीन होंगे । फॉरवर्ड पंक्ति में सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सेल्वम कार्ति, आदित्य अर्जुन लालागे, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक उतरेंगे ।

भारत ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments